सपना चौधरी ने खुले बालों में यूजर्स को किया मदहोश, वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग!
Nov 03, 2022, 13:55 PM IST
Sapna Chaudhary swag: सपना चौधरी के swag का ये वीडियो यूजर्स के दिमाग से उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिंक स्वेट टी शर्ट में सपना चौधरी ने 'पक्का हरियाणे का' सॉन्ग पर डांस कर खूब धमाल मचाया है. सपना का क्यूट स्टाइल और खुले बाल फैंस को दिवाना कर रहे हैं. यूजर्स के दिल ओर दिमाग पर जमकर झूम रहा नया हरियाणवी सॉन्ग डांस, सोशल मीडिया पर भी बेहद पसंद किया जा रहा सपना चौधरी का ये धाकड़ अंदाज. देखिए वायरल वीडियो....