कजरा मोहब्बत वाला` पर सपना चौधरी ने बिखेरा हुस्न का जलवा, वीडियो देख फैंस हुए मदहोश
Oct 07, 2022, 12:44 PM IST
Sapna chaudhary look hot: सोशल मीडिया और दुनिया पर अपने डांस से राज करने वाली सपना चौधरी का एक वीडियो फैंस को घायल कर रहा है. 'कजरा मोहब्बत वाला' पर देसी क्वीन ने हुस्न का जलवा बिखेर लोगों को बैचेन कर दिया है. सपना का ये कातिलाना अंदाज देख उनके फैंस के पसीने ही छूट गये. इंटरनेट पर वीडियो तबाही मचा रहा है, आप भी देखिए वायरल वीडियो....