पापा की याद में सपना चौधरी की आंखें हुई नम, वीडियो में छलका दर्द!
Nov 07, 2022, 22:44 PM IST
Sapna chaudhary sad: सोशल मीडिया पर हमेशा अपने डांस और स्टाइल से फैंस को खुश करने वाली सपना का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो बेहद सेड नजर आ रही हैं. दरअसल सपना चौधरी की आंखे उनके पापा की याद मे नम हो गयी. देसी छोरी का ये वीडियो देख उनके फैंस भी काफी उदास हो गये. हमेशा खुश रहने वाली सपना चौधरी की आंखों से पापा से दूर होने का दर्द साफ-साफ छलक रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. आप भी देखिए वायरल वीडियो....