सपना चौधरी के `छना छन` डांस ने इंटरनेट को किया बेहाल, यूजर्स कर रहे कमेंट
Oct 31, 2022, 22:55 PM IST
Sapna chaudhary dance: इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक डांस वीडियो खूब छाया हुआ है. पर्पल सूट में सपना की स्माइल देख जनता ने हल्ला मचा दिया. 'छना छन' सॉन्ग पर देसी छोरी की दिलकश अदाओं ने यूजर्स की धड़कने बढा दी. स्टेज पर सपना चौधरी का मजेदार डांस देख हर कोई बेचैन हो गया. सोशल मीडिया पर भी वीडियो रंग जमा रहा है. आप भी देखे गजब viral dance video