सपना चौधरी के पंजाबी लुक ने फैंस के उड़ाए होश, यूजर्स बोले वाह छा गई!
Nov 11, 2022, 14:22 PM IST
Sapna chaudhary punjabi look: सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक वीडियो सबका दिल जीत रहा है. हरियाणावी गर्ल का पंजाबी लुक हर किसी को अट्रैक्ट कर रहा है. बीच सड़क पर सपना चौधरी का 'कद्दू डांस' फैंस को काफी पसंद आ रहा है. पिंक ड्रेस में देसी छोरी का अलग अंदाज यूजर्स की धड़कने बढा रहा है. सोशल मीडिया पर भी वीडियो आग लगा रहा है. देखिए अब तक का सबसे दमदार वायरल डांस वीडियो...