सपना चौधरी के नए गाने `नाचो-नाचो` ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, हजारों यूजर्स ने बना दी रील
Oct 27, 2022, 15:44 PM IST
Bhabhi bold dance: इन दिनों इंटरनेट पर हरियाणवी गानों का क्रेज यूजर्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी तरह एक देसी भाभी के बोल्ड डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ब्लैक शरारे में गोरी भाभी का गजब डांस हर किसी का दिल जीत रहा है. 'नाचो-नाचो' गाने पर देसी भाभी के शानदार डांस ने यूजर्स को दीवाना बना दिया है. सोशल मीडिया पर भी वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. आप भी देखिए वायरल डांस वीडियो...