Sapna chaudhary के नए गाने `नाचो-नाचो` पर बन चुकी हैं 5000 से ज्यादा Reels, ऐसा क्या है खास?
Oct 18, 2022, 12:22 PM IST
Sapna Chaudhary look: इन दिनों सपना चौधरी का नया सॉन्ग काफी ट्रेंड में हैं. जिस पर अब तक 5 हजार से ज्यादा यूजर्स रील बना चुके हैं. देसी क्वीन का ये सॉन्ग इंटरनेट पर आग लगा रहा है. ऐसे में सपना चौधरी ने इस गाने पर धाकड़ अंदाज में डांस वीडियो बनाकर अपलोड किया है. जो कि उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. सपना चौधरी का मॉडर्न लुक देख हर कोई उन पर मर मिटा है. सोशल मीडिया पर वीडियो यूजर्स को बेहाल कर रहा है. आप भी देखें viral video