घर के आंगन में चटक मटक गाने पर नाची लड़की, महिलाओं ने पैसों से उतारी नजर
Oct 06, 2022, 22:34 PM IST
सोशल मीडिया पर एक लड़की के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये लड़की हरियाणवी गाना 'चटक मटक' पर काफी शानदार डांस करती हुई नज़र आ रही है. लड़की जिस अंदाज में ठुमके लगा रही है वो कबीले तारीफ है. हर कोई लडकी के डांस और फेस एक्सप्रेशन का दीवाना हो गया है. लड़की के घरवाले लड़की की नजर भी उतार रहे हैं डांस करते हुए. आप भी देखिए देसी लड़की का ये शानदार डांस वीडियो.