सपना चौधरी के ने किया स्टेज तोड़ डांस, यूजर्स ने कहा बदली-बदली लागे!
Nov 03, 2022, 09:55 AM IST
Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी अपने स्टेज तोड़ डांस के लिए काफी चर्चा में रहती हैं. हरियाणा ही नहीं पूरी दुनिया में देसी गर्ल के फैंस भरे हुए हैं. स्टेज से लेकर सोशल मीडिया तक धाकड़ छोरी का डांस हर किसी की जुंबा पर बना रहता है. ऐसे में इस वीडियो को देख तो आप क्रेजी ही हो जायेगें. येलो सूट में स्टेज पर सपना का कमरतोड़ डांस देख पब्लिक सिटी बजाने लगी. सोशल मीडिया पर भी डांसिंग क्वीन का डांस देख यूजर्स का मन मचल गया. आप भी देखिए अब तक का सबसे धांसू डांस परफॉर्मेंस वीडियो.