सपना चौधरी के `मीठे बोल` ने स्टेज पर जनता का बढ़ाया पारा, व्यूज ने छूड़ाए पसीने!
Nov 03, 2022, 21:55 PM IST
Sapna chaudhary dance: सपना चौधरी के डांस और स्टाइल पर हर कोई फिदा है. उनका शानदार डांस और धाकड़ अंदाज फैंस को काफी इंप्रेस करता है. फिलहाल में सपना का एक डांस वीडियो यूजर्स की धड़कने बढ़ा रहा है. देसी छोरी का पटियाला सूट में कमरतोड़ डांस फैंस को मदहोश कर रहा है. 'बोल तेरे मीठे' सॉन्ग पर सपना चौधरी का स्टेज डांस देख हर कोई दीवाना हो गया. सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. देखिए viral video