घर में पोछा लगा रही थी सपना चौधरी, किसी ने पीछे से शूट कर लिया VIDEO
Thu, 15 Sep 2022-10:44 am,
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी कुछ भी करे, वो वायरल न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. अब उनका एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, अगर न देखा हो तो देख लीजिए. दरअसल सपना चौधरी घर पर पोछा लगाते हुए अपना खुद का गाना घूंघरू टूट जाएगा गाना टीवी पर देख रही है. साथ वो गजब के फेस एक्सप्रेशन भी दे रही है. हालांकि ये वीडियो किसने शूट किया, इसका पता नहीं चल पाया है. देखिए ये Video