सपना चौधरी ने हरियाणवी सॉन्ग `पानी छलके` पर दी स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस, वीडियो हुआ वायरल
Mar 10, 2023, 12:00 PM IST
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary)अपने डांस वीडियो को लेकर फैंस के दिलों पर राज करती हैं. सपना जहां पर भी डांस करती है, महफिल में चार चांद लगा देती है. सपना के डांस के दीवाने ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी जलवा है. अब इसी बीच सपना का एक पुराना डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सपना हरियाणवी सॉन्ग पानी छलके ( pani chhalke song) गाने पर रात में स्टेज पर मस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं. हर किसी की नजर सपना के डांस पर अटक गई है. आप भी देखिए वायरल डांस वीडियो...