सपना चौधरी का धमाकेदार Haryanvi अंदाज, हरे कलर के सूट में उड़ाया गर्दा
Sep 15, 2022, 10:40 AM IST
Sapna Choudhary Dance Video सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन के नाम से जान जाता है. जिनके डांस का हर कोई दीवाना रहता है, यही वजह है कि उनके डांस वीडियो सबसे ज्यादा पापुलर होते हैं. सपना चौधरी का ऐसा ही एक डांस वीडियो इन दिनों धमाल मचा रहा है. उन्होंने हरे सूट में हरियाणवी गाने ''मैं गई भरतार'' गाने पर स्टेज पर जमकर डांस किया. सपना चौधरी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है. Haryanvi क्वीन जैसे ही स्टेज पर आई तो फैंस झूम उठे. उन्होंने ऐसा डांस किया कि सोशल मीडिया भी दीवाना हो गया. आप भी देखिए सपना चौधरी का यह धमाकेदार डांस वीडियो.