सपना चौधरी के डांस ने स्टेज पर मचा दिया भूचाल, ये क्या कर गई.. देखती रह गयी जनता
Oct 30, 2022, 14:24 PM IST
सोशल मीडिया पर हरियाणा की लाखों दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी हमेशा अपने डांस की वजह से सुर्ख़ियों हैं, सपना जहां भी डांस करती हैं महफिल में चार चांद लगा देती है. अब इसी बीच सपना का एक डांस वीडियोमें काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सपना लखमी चंद की टेक गाने पर शानदार के ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है हर कोई सपना के डांस की तारीफ कर रहा है आप भी देखिए वायरल वीडियो...