Sapna Choudhary Catwalk: काला सूट पहन सपना चौधरी ने की ऐसी कैटवॉक, बार-बार रील देख रहे हैं लोग
Oct 16, 2022, 11:33 AM IST
Sapna Choudhary Catwalk with Black Suit: हरियाणा की क्वीन कही जाने वाली सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है. इसमें वो काले सूट में कैटवॉक करते नजर आ रही हैं. हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी की काले सूट में नजर आई ये अदा लोगों को काफी पसंद आ रही है. सपना के इस वीडियो के बैकग्राउंड में छोरा आंख मारे गाना बज रहा है. बता दें देशभर में सपना चौधरी के काफी फैन्स हैं और आए दिन उनके कई वीडियो और गाने वायरल हो होते रहते हैं.