स्टेज पर खड़ी थी सपना, आदमी आया तो बोली `बस करो`
Dec 08, 2022, 18:11 PM IST
Sapna Choudhary dance on stage: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के फैंस उनकी एक झलक पाने को तरसते रहते हैं. ऐसे में उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में सपना डांस करती नज़र आ रही है लेकिन तभी एक फैन जोश में कुछ ऐसा कर देता है जिससे सपना कहती है बस करो. देखिए वीडियो.