Sapna Chaudhary ने नीली साड़ी पहन आंखों से मारी गोली, लोगों सें पूछा ये सवाल
Jul 05, 2022, 22:26 PM IST
हरयाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने अखियों से गोली मारे (akhiyon se goli maare) गाने पर कमर मटकाई और सवाल किया बताएं किस-किस को मालूम है ये किस फिल्म का गाना है. इससे पहले सपाना चौधरी का हरियाणवी गाने गोरी नाचे में घूंघट ओढ़कर डांस काफी वायरल हुआ था.