सफेद रंग के पटियाला सूट में सपना चौधरी ने `मैं तेरी नचाई नाचूं सूं` पर किया जबरदस्त डांस , वीडियो लोग देख रहे `बार-बार`
Jun 04, 2023, 13:03 PM IST
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी देसी क्वीन सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर कर सपना फिर लोगों को उनका डांस देखने पर मजबूर किया है. सपना की लेटेस्ट डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है. जिसमें वे खूबसूरत व्हाइट सूट पहने हुए हमेशा की तरह शानदार लग रही हैं. इस वीडियो में सपना अपने पुराने सुपरहिट गाने..मैं तेरी नचाई नाचूं सूं..पर डांस करती दिख रही हैं.आप भी देखें ये वीडियो.