Mere man man ke dhunge गाने पर सपना ने मचाया बवाल, स्टेज शो देखकर फैंस हुए मदहोश
May 19, 2023, 21:09 PM IST
Sapna Choudhary Dance: एक्ट्रेस और डांस सपना चौधरी देश भर की मानी जानी डांसरों में गिनी जाती है. जहां पर भी इनका स्टेज शो होता है वहां पर दर्शकों की भारी भीड़ लग जाती है. ऐसे ही एक बाऱ इन्होंने फिर Mere man man ke dhunge गाने पर जमकर शोहरत बटोरी है. इस डांस को देख कर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.