Sapna Choudhary Bijli: सपना चौधरी ने अपने छैल-छबीले अंदाज से मार डाला, `बिजली` गाने पर दिखाया जलवा
Apr 16, 2023, 16:30 PM IST
Sapna Choudhary Bijli Song: सपना चौधरी सिर्फ एक राज्य में नहीं बल्कि पूरे भारत में एक बड़ा नाम हैं. लोग उनके मंच प्रदर्शन को उतना ही पसंद करते हैं. जितना कि वे बॉलीवुड अभिनेत्रियों को पसंद करते हैं. सपना के गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं. उनका हाल ही में एक नया गाना ‘बिजली’ आया है और यह भी तुरंत हिट हो गया है सपना इस वीडियो में आप उन्हें कातिलाना अंदाज दिखाया है. ‘बिजली’ गाने पर सपना इन दिनों खूब थिरकती हुई नजर आ रही है. देखिए वीडियो.