Sapna Dance Video: सपना ने एक बार फिर अपने पुराने गाने पर ढाया कहर, किया झटकदार डांस, लोग भी उठे झूम
Mar 24, 2023, 13:33 PM IST
Sapna choudhary Dance Video: सपना चौधरी का हरियाणवी सॉन्ग तेरी नचाई नांचूं सू गाने पर डांस काफी धमाकेदार है. इस वीडियो में गुलाबी और काले सूट में सपना कतई बवाल लग रही हैं. सपना ने एक बार फिर सपना के डांस के आगे सब फीका पढ़ गया हैं. सपना सफेद पटयाला सूट में कहर जहर लग रही हैं देसी छोरी का झटकदार डांस देख सब की सांसे अटक गई हैं. देखिए शानदार वीडियो.