Haryanvi Song:`पानी छलके` में लड़की ने किया ऐसा देसी डांस, ठुमके के सामने सपना चौधरी भी फेल
Nov 01, 2022, 17:04 PM IST
Sapna Choudhary Haryanvi Song: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक लड़की ने गजब का डांस किया है. लड़की ने यह शानदार ठुमके सपना चौधरी के पुराने "पानी छलके" गाने पर लगाए हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो को लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लड़की का डांस देखकर कई लोग कह रहे हैं कि इनके ठुमको के सामने सपना चौधरी भी फेल हो गईं हैं.