Matak Matak : सपना चौधरी ने खेसारी लाल संग मटकाई कमर, Video आया सामने
Aug 17, 2022, 23:19 PM IST
सपना चौधरी ( Sapna Choudhary ) के डांस सोशल मीडिया ( Social Media ) पर काफी वायरल होते है, ऐसा ही एक वीडियो में सपना चौधरी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल ( Khesari Lal Yadav ) का. वीडियो सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. इसमें वो खेसारी लाल कमर मटकाते नजर आ रही हैं. दरअसल वीडियो सपना और खेरारी के नए गाने 'मटक मटक' ( Matak Matak ) का टीजर है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैन्स से वीडियो शेयर करने की अपील की है.