सपना चौधरी का शरारा लुक फैंस को कर रहा अट्रेक्ट, देखिए वायरल वीडियो
Sep 16, 2022, 14:35 PM IST
सपना चौधरी के देसी स्टाइल से तो हर कोई वाकिफ है. उनका ये लुक देखकर तो हर कोई दिल हार बैठता है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह सपना ने येलो ड्रेस में पतली कमर मटका जबरदस्त डांस किया. सपना का ये अंदाज देखकर तो उनके फैंस के भी पसीने ही छूट गए.. उनका ये डिफरेंट लुक तो इंटरनेट पर जलवे बिखेर रहा है. सपना चौधरी के डांस और लुक की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.....