सपना चौधरी ने फॉर्च्यूनर कार में बैठने से किया मना, देखिए Video
Sep 27, 2022, 14:27 PM IST
sapna chaudhary: देसी छोरी ने हरियाणा ही नहीं पूरी दुनिया पर अपने डांस और बिंदास स्टाइल का जादू चलाया हुआ है. सपना चौधरी ने छोटी -सी उम्र में ही स्टेज पर कमाल करना शुरू कर दिया था. धीरे -धीरे उनके डांस का शोर हर तरफ होने लगा ओर लोग सपना के गजब डांस के दीवाने होते गये. ऐसे ही इनके ठुमकों के चर्चे हर तरफ होने लगे ओर फैंस सपना चौधरी को हरियाणा की डांसिंग क्वीन के नाम से जानने लगे.....