Bhabhi Dance Video: भाभी की अदाओं पर फिदा हुए कुंवारे लड़के, डांस देख दंग रह गए गांव वाले
Mar 24, 2023, 13:22 PM IST
Teri Lat Lag Jagi Dance Video: हरियाणवी सिंगर रुचिका जांगिड़ का सुपरहिट गाना 'तेरी लत लग जागी' सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. हरियाणवी डांसिंग क्वीन के गाने पर एक देसी भाभी का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 'तेरी लत लग जागी' हरियाणवी गाने पर देसी भाभी छत पर जमकर कमर लचकाते हुए नजर आ रही है.जिसे इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.