sapna choudhary stage dance: बाउंसर भिजवा दे रे गाने पर सपना चौधरी ने लगाया ठुमका, दीवाने हुए फैंस
Apr 30, 2023, 18:09 PM IST
sapna choudhary stage dance: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) जो लाखों दिलों पर कब्जा कर बैठी हुई हैं. जब भी इनका कोई वीडियो आता है, वो आने के साथ ही सोशल मीडिया पर छा जाता है. हाल में ही सपना ने एक वीडियो शेयर किया जिसमे वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. बाउंसर भिजवा दे रे गाने पे थिरकती हुई नजर आ रही हैं. देखिए वीडियो.