सपना चौधरी ने स्टेज पर किया हरियाणवी गाने पर डांस, पुलिस वाले देखते रह गए Video Viral
Nov 06, 2022, 05:33 AM IST
सपना चौधरी के डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है, ऐसा ही एक वीडियो में सपना चौधरी बिंदास स्टाइल में हरियाणवी गाने पर थिरक रही हैं. गाने के बोल हैं- तीखे बोल (Tikhe Bol). सपना ने भी इस पूरे वीडियो में कई बार अपनी देसी अदाएं बिखेरी हैं. सपना के ठुमके देखने के लिए स्टेज खचाखच भरा हैं और सपना के दीवाने उनका डांस देखने के लिए पोल पर चढ़ बैठे हैं. आप ही देखिए Video