काले सूट में सपना चौधरी ने किया `धिनक धिन धा` डांस, दीवाने हो गए यूजर्स
Sep 04, 2022, 12:18 PM IST
सपना चौधरी के डांस Sapna Choudhary dance वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. सपना चौधरी ने काले सूट में जमकर धिनक धिन धा डांस किया. उनका यह वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह झूमकर नाचती नजर आ रही है. काले सूट में सपना चौधरी के डांस का यह वीडियो आप भी देखिए. सपना चौधरी के सोशल मीडिया पर भी खूब फॉलोवर्स हैं ऐसे में सपना चौधरी का यह वीडियो यूजर्स जमकर शेयर भी कर रहे हैं.