Desi Video: Sapna Chaudhary के फैन्स हो गए मदहोश, बार-बार देख रहे जबरदस्त देसी डांस
Apr 05, 2023, 15:25 PM IST
Sapna Chaudhary Desi Video: सपना चौधरी ने अपना इंस्टाग्राम हैडल से एक वीडियो शेयर किया था, जो अब फिर से वायरल हो रहा है. इसमें वो हरियाणवी (Haryanvi song) गाने गोरी नाचे (gori nache) में घूंघट ओढ़कर डांस कर रही हैं. उनका ये वीडियो अपलोड होते ही सोशल मीडिया (social media) युजर्स को पसंद आ गया था. अब इसे लोग फिर से वायरल कर रहे हैं.