VIRAL VIDEO OF SAPNA CHOUDHARY: सपना की नई रील ने किया कमाल, रेड सूट में कातिलाना अदाएं देख फैंस हो गए घायल
Feb 03, 2023, 16:44 PM IST
Sapna Choudhary: सपना चौधरी के जलवे दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बार सपना चौधरी ने 'खुले खुले बाल गाने' में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक रील पोस्ट की है, जिसमें सपना की अदाओं और लुक को , देखकर फैंस घायल हो गए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.