सारा से लेकर नीता अंबानी तक, दूसरों को साड़ी बांधकर एक बार में Dolly Jain कमा लेती है 2 लाख रुपए, देखें वीडियो
May 24, 2023, 14:04 PM IST
Saree Draping Styles : Sara Ali Khan ने Cannes Film Festival 2023 में अपने इस लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. रेट्रो लुक में ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में सारा अली खान सुर्खियों में छाईं रहीं. लेकिन उन्हें साड़ी पहनाने का पूरा क्रेडिट जाता है इन मोहतरमा को. नाम है Dolly Jain, जो एक साड़ी पहनाने के लिए 2 लाख रुपए चार्ज करती है. Saree हमारी बहुत पुरानी पोशाक है, हर क्षेत्र में साड़ी को लपेटने का एक अनूठा तरीका होता है. तो अब बात करते हैं साड़ी के ड्रेपिंग स्टाइल्स की.