ये कैसा न्याय? खुले में मवेशी छोड़ने पर 5 जूते और 500 रुपये जुर्माने की सजा; देखें मुनादी का वीडियो
मध्य प्रदेश के शहडोल से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडियो में जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति सरपंच का तुगलकी फरमान सुना रहा है. जिसमें खुले में जानवर छोड़ने पर पांच जूते और 500 के जुर्माने का बात कही जा रही है.