MP News: शहडोल ASI हत्याकांड में न्याय की गुहार, बागरी समाज ने मांगा शहीद का दर्जा
Satna News: रेत माफिया द्वारा एएसआई महेंद्र बागरी की हत्या से सतना जिले का बागरी समाज अक्रोषित है और उन्हें शहीद का सम्मान देने की मांग को लेकर आज सड़क पर उतर गया. आज बागरी समाज ने महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और सरकार से उन्हें शहीद घोषित करने का अनुरोध किया. दरअसल, हाल ही में शहडोल जिले के ब्यौहारी में एएसआई महेंद्र बागरी की रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी. हालांकि, इस मामले में सरकार ने मृतक के आश्रितों को 1 करोड़ रुपये सम्मान निधि देने की घोषणा की है. मगर समाज शहीद का दर्जा भी देने की मांग कर रहा है.