Satna Bull Video : पहली मंजिल में पहुंचा सांड, उत्पात से घबराए लोग घरों में हुए कैद
Aug 03, 2022, 10:21 AM IST
सतना के भरहुत नगर कालोनी से एक वीडियो सामने आया है, जहां एक सांड बिल्डिंग की पहली मंजिल में पहुंच गया और उत्पात मचाने लगा. सांड के बालकनी में आने से अफरातफरी मच गई. लोग घरों में कैद हो गए. मामला देव मिश्रा के घर का है. बताया जा रहा है सांड के आने के बाद उसे नीचे उतारना बड़ा मुस्किल हो रहा था. नगर निगम और गौ सेवकों की मदद से 12 घंटे बाद उसे नीचे उतारा गया. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.