सतना में कांग्रेस नेता कमलनाथ पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कही ये बात
Jun 23, 2022, 23:59 PM IST
सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि कलामनाथ को कोई प्रत्याशी नहीं मिला तो विधायक को ही टिकट दिया गया. सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ का हाथ विधायक के साथ है और बाकी कांग्रेसी अनाथ हो गए हैं. आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी और कमलनाथ की नजर स्मार्ट सिटी के एक हजार करोड़ रुपये पर है. जिन्हें केंद्र व राज्य सरकार की ओर से विकास के लिए भेजे गए हैं.