पीट-पीटकर ले ली बुजुर्ग की जान, कचरे का विवाद बना मौत का कारण, सामने आया वीडियो
Sep 28, 2022, 20:01 PM IST
सतना में लाठी डंडे से मारपीट के बाद घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बताया जा रहा है मृतक जगदीश पटेल से पड़ोस के कुछ लोगों ने घर के सामने कचरा फेंकने के विवाद में मारपीट की थी. मामला अमदरा थाना क्षेत्र के झुकेही गांव का है. 18 सितंबर को बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई थी. इस पूरे घटनाक्रम में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मारपीट का वीडियो मौत के बाद सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.