शिक्षक दिवस पर भोजपुरी दिलवा पे करे बमबारी गाने पर, कॉलेज की युवती ने किया डांस, VIDEO
Sep 07, 2022, 12:11 PM IST
सतना के निजी विद्यालय और कॉलेजों में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया था. लेकिन अब उस दिन के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहे है. दरअसल ये वीडियो सतना के रामपुर बघेलान सरकारी ITI कॉलेज का बताया जा रहा है. जहां शिक्षक दिवस के अवसर पर भोजपुरी गाना दिल में करे बाम बारी गाने में छात्रा शिक्षकों के सामने डांस कर रही है. देखिए VIdeo