Satna Lok Sabha Seat: सिद्धार्थ कुशवाहा को 2 साल में तीसरी बार टिकट, 5 कारणों से लगातार दांव लगा रही कांग्रेस
Satna Lok Sabha seat: कांग्रेस ने आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी की. जिसमें एमपी में 10 उम्मीदवारों की घोषणा की. कांग्रेस ने सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी यहां पहले ही गणेश सिंह को उम्मीदवार बना चुकी है. जो लगातार चार बार से इस सीट से सांसद का चुनाव जीत रहे हैं. एक साल के भीतर यहां दूसरी बार सिद्धार्थ कुशवाहा और गणेश सिंह के बीच टक्कर होगी. दरअसल, कुछ दिनों पहले हुए MP चुनाव में सतना विधानसभा सीट पर सिद्धार्थ कांग्रेस के उम्मीदवार थे. जबकि बीजेपी ने गणेश सिंह को उम्मीदवार बनाया था. जहां सिद्धार्थ ने गणेश सिंह को हरा दिया था. पिछले तीन बड़े चुनावों में सिद्धार्थ कुशवाह ही सतना से कांग्रेस के उम्मीदवार बने हैं और इसकी वजह क्या है आइए वीडियो में जानते हैं.