हंसी मजाक में गई युवक की जान, साथी ने भर दी गुप्तांग में हवा
Sep 09, 2022, 21:08 PM IST
Satna mill worker dead: सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया सिंधी कैंप स्थित यूनियन रोलर फ्लोर मिल में मजदूर लल्लू कुमार ठाकुर काम करता था. काम के दौरान उसके शरीर में फ्लोर मिल का आटा लग जाता था, जिसे वह अक्सर फ्लोर मिल में लगी हवा निकालने वाली कंप्रेसर मशीन साफ कर लिया करता था. यही एयर कम्प्रेसर उसकी मौत का कारण बन गया. देखिये वीडियो.