Satna News: सतना में गुदड़ी के लाल ने किया कमाल, कबाड़ से ऐसे बनाई ई-बाइक
अभय पांडेय Fri, 02 Feb 2024-11:57 pm,
Satna News: सतना जिले के 16 साल के किशोर अंकित निषाद ने अपनी इच्छा शक्ति और जुगाड़ का इस्तेमाल कर कबाड़ से एक ई-बाइक तैयार कर दी है. 25 हजार रुपये में तैयार यह ई-बाइक 48 वोल्ट की बैटरी पर चलती है और एक बार चार्ज करने पर 70 किमी की दूरी तय करती है. कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले अंकित ने पहले भी दो ई-साइकिल बनाई थीं.