MP News: गोलीकांड के आरोपियों को एक साथ मिली जमानत,लोगों ने रैली निकालकर इस तरह किया स्वागत, देखें VIDEO
Dec 25, 2022, 16:22 PM IST
Satna Latest News: सतना जिले के बहुचर्चित रामनगर गोली कांड में दोषी करार दिए गए भाजपा नेता अरुण द्विवेदी समेत 48 में से 41 आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. इस मामले में 20 साल बाद 2 नवम्बर को 4 महिलाओं समेत 48 आरोपियों को 7- 7 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई थी. अमरपाटन की अदालत के सजाम के फैसले को अभियुक्तों ने उच्च न्यायालय जबलपुर में चुनौती दी है. हाईकोर्ट ने गुरुवार को इनका अपील आवेदन स्वीकार करते हुए 41 अभियुक्तों को 50- 50 हजार के पर्सनल बांड पर जमानत दिए जाने का आदेश दिया है.लगभग 50 दिनों तक जेल में रहने के बाद शनिवार को अभियुक्त जेल से बाहर निकले तो मंदिरों में मत्था टेकने पहुंचे.अभियुक्तों की रिहाई से परिजनों में भी खुशी का माहौल है.लोगों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया,रैली निकाली और ढोल- बैंड बाजा बजा कर खुशी मनाई.