Burning Motorcycle: घर के भीतर खड़ी मोटरसाइकिल में लगी आगर, रात में धू-धूकर जल बाइक
Burning Motorcycle: सतना के कोलगवां थाना अंतर्गत बांधवगढ़ कालोनी में बीती रात एक घर के अंदर खड़ी मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई. घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गाड़ी मालिक केशव सिंह ने बताया कि रात 10:30 बजे वह गेट पर ताला लगाकर सो गए थे. करीब 2:30 बजे कमरे के बाहर पोर्च में आग की लौ दिखी तो उन्होंने दरवाजा खोला. देखा तो गाड़ी में आग लगी हुई थी. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.