Satna News: सड़क ने ही रोक दी एंबुलेंस की राह, झोली में हुई प्रसूता की डिलीवरी
Satna News: सतना जिले के चित्रकूट नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 15 थरपहाड़ से आई प्रशासन की पोल खोलने वाली खबर आई है. नगर पंचायत चित्रकूट क्षेत्र में रोड न होने से प्रसूता को डिलीवरी के लिए एंबुलेंस तक पहुंचने के लिए एक झोली में डाल कर ले जाते समय ही डिलीवरी हो गई. बता दें कि नगर पंचायत चित्रकूट के वार्ड नम्बर 15 के ग्रामीणों को रोड न होने से बड़ी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने अपनी इस समस्या के लिए सैकड़ों बार अधिकारियों से लेकर नेताओं तक लिखित और मौखिक शिकायत की, लेकिन आज तक इनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ.