Satna News: दबंगों की शिकायत करना पड़ा महंगा,महिला को अर्धनग्न करके पूरे गांव में घुमाया
Oct 09, 2022, 19:02 PM IST
Satna Half-Naked Woman Driven in Village: गांव के दबंगों की पुलिस में शिकायत करना एक गरीब परिवार को इतना महंगा पड़ गया.शिकायत के बाद दबंगों ने महिला के घर में घुसकर दबंगों ने महिला से मारपीट की. साथ ही पीड़ित महिला ने अर्धनग्न करके पूरे गांव में घुमाने की भी बात कही है.