Satna News: सतना पहुंचे यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, एमपी में किया खास वादा
Satna News: पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सतना पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने टाउन हॉल में सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में सतना सांसद और लोकसभा प्रत्याशी गणेश सिंह समेत अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एमपी बीजेपी कार्यकर्ताओं से एक खास वादा भी किया. उन्होंने कहा कि पिछली बार एमपी और यूपी में एक-एक सीट पर कांग्रेस का खाता खुला था, मैं आपसे वादा करता हूं कि इस बार यूपी के रायबरेली में भी खाता नहीं खुलेगा. बीजेपी सभी सीटें जीतेगी.