Satna News: कर्मचारी और उपभोक्ता के बीच विवाद, दोनों की मारपीट का वीडियो वायरल
Satna News: सतना में बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी और उपभोक्ता के बीच जमकर मारपीट हुई. सतना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में आज उपभोक्ता और बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है. थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है कि बिजली विभाग के कर्मचारी मजीद और उपभोक्ता दादू लाल यादव के बीच बिजली कटौती को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी. मारपीट के कारण दोनों पक्ष घायल हो गये. आपको बता दें कि उपभोक्ता दादू लाल पर करीब 27 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया है, जिसकी वसूली के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी पिछले दिनों उपभोक्ता के घर महादेवा गए थे. जहां उपभोक्ता और कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया और जिसकी शिकायत अधिकारियों से सिविल लाइन में की गई. थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी और उपभोक्ता की बिजली भी काट दी गयी. इससे नाराज उपभोक्ता आज अपने अन्य साथियों के साथ बिजली विभाग कार्यालय पहुंचा और मारपीट की.