सतना के चोरों ने सेना के मेजर को भी नहीं बख्शा, वारदात का CCTV वीडियो आया सामने
Apr 09, 2023, 12:57 PM IST
Satna News: सतना में चोरों ने भारतीय सेना के मेजर के घर को निशाना बनाया. बदमाश पिस्टल लेकर घर में घुसे और 10 लाख रुपये का सामना पार कर दिया. पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है. हालांकि, आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. बता दें भारतीय सेना के मेजर चन्द्रकान्त मिश्रा वर्तमान में जयपुर में पैरा स्पेशल फोर्स में पदस्थ हैं. जो सतना के उत्तरी पतेरी में इंद्रप्रस्थ नगर गली नम्बर 4 में निवासरत हैं. मेजर चन्द्रकान्त मां की तबियत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए लखनऊ लेकर गए थे. उसी दौरान उनके घर में चोर पिस्टल लेकर घुसे और घर में रखा हुआ कि सोना चांदी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए. मामले की शिकायत सतना एसपी से की गई है.