निकल गई सारी हीरो गिरी! लाइक्स के लिए अवैध हथियार के साथ रील, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Satna Viral Video: सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक इन दोनों नवयुवकों में तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में नवयुवक रील बनाने के लिए कोई भी हद पार करने के लिए तैयार हो जाते हैं. जैसे की कभी ट्रेन की पटरियों पर, तो कभी भी बीच सड़कों में, कभी चलती गाड़ियों में, कभी अवैध हथियारों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पेज में अपलोड की जाती हैं. ऐसा ही एक मामला सतना शहर के कोलगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरला टपरिया बस्ती सामने आया है. जहां टपरिया बस्ती निवासी आशीष मिश्रा नामक युवक अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर देसी कट्टे के साथ रील बनाई और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम, फेसबुक पर अपलोड कर दिया. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंच गया. मामला संज्ञान में आते ही मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी, और आरोपी आशीष मिश्रा और उसके एक नाबालिक साथी को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनसे जब पूछताछ की गई तो युवक के पास एक देसी कट्टा बरामद हुआ, पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, आरोपियों को आज पुलिस द्वारा न्यायालय भेज दिया गया है.