मां के पीछे-पीछे शान से चलते दिखे नन्हें शावक, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का ये VIDEO VIRAL
नर्मदापुरम: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में परिवार और दोस्तों के साथ बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. शनिवार शाम को चूरना रेंज में जंगल सफारी के दौरान सैलानियों को बाघिन मछली अपने 3 शावक के साथ जंगल की कच्ची सड़क पर टहलती नजर आईं. बाघिन मछली तीनों शावकों के साथ सैलानियों की जिप्सी के आगे-आगे काफी दूर तक चली. इस नजारे को सैलानी हितेश गुप्ता ने अपने कैमरे में कैद किया. बच्चे भी बाघिन को देखकर काफी खुश हुए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. देखिए Video